Android Mobile Me Lock Ya Password kaise Set Kare

Android Mobile me Password Kaise Lagaye


आज इस डिजिटल दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति अपनी पर्सनल डिटेल्स को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सुरक्षित रखता है। ऐसे में आपके सामने एक बहुत बड़ी चुनौती रहती है कि आपके एंड्राइड मोबाइल फोन में मौजूद डाटा सुरक्षित रखने के लिए कौन-कौन से तरीके अपनाए जाएं।

और किसी भी व्यक्ति का स्मार्टफोन किसी गलत हाथों में चला जाए तो आपके सामने ऐसी कई सारी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं जो कि आपके लिए काफी ज्यादा हानी दायक हो सकती हैं।

इसीलिए हमेशा एंड्राइड मोबाइल फोन यूजर को अपने मोबाइल फोन में पासवर्ड या पेटर्न लॉक लगा कर रखना चाहिए अगर आपको यह मालूम नहीं है कि एंड्राइड मोबाइल में पैटर्न लॉक का पासवर्ड किस प्रकार लगाते हैं? तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बिल्कुल सरल भाषा में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने का प्रयास करूंगी। जानने के लिए शुरू से लेकर एंड तक हमारे साथ जुड़े रहिए।

एंड्राइड मोबाइल में पैटर्न लॉक या पासवर्ड कैसे सेट करें ?
दोस्तों हमारी आज की जानकारी आपके लिए अवश्य फायदेमंद साबित होगी जिसमें मैं आपको एंड्राइड मोबाइल में पैटर्न लॉक और पासवर्ड लगाने की A2Z processing बताने वाली हूं।

Android Mobile Me Password Kaise Set Kare


दोस्तों अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में पासवर्ड लगाना चाहते हैं तो पासवर्ड लगाना बहुत ही आसान होता है तो उसके लिए हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स बता रहे है। आपको उनको फॉलो करना है यह प्रोसेस हर मोबाइल के लिए अलग अलग हो सकते है परंतु अधिकतर यही स्टेप्स हर मोबाइल में देखने को मिल जाते हैं।

Step
पासवर्ड या लॉक लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना है।

Step
और वहां पर आपको पासवर्ड एंड सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा तो सिंपल सा आपको उस ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है।

Step
जैसे ही आप पासवर्ड एंड सिक्योरिटी सेटिंग पर क्लिक करते हैं तो वहां पर आपको स्क्रीन लॉक का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना अगर आपके मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट है और फेस लॉक को सपोर्ट करता है। तो आप वह ऑप्शन सभी यहां पर दिखाई दे रहे होंगे आप उनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं परंतु आपको स्क्रीन लॉक ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step
जैसे ही आप स्क्रीन लॉक पर क्लिक करते हैं तो वहां पर आपको तीन ऑप्शंस दिखाई दे रहे होंगे। pattern, पिन और पासवर्ड इन तीनों ऑप्शंस में से आप एंड्रॉयड डिवाइस लॉक कर सकते हैं इसलिए तीनों में जो भी ऑप्शन आपको पसंद आए आप उसे सिलेक्ट कर सकते हैं।

Step
Pattern, pin और पासवर्ड इन तीनों ऑप्शंस में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करने के पश्चात आपको वहां पर कोई पासवर्ड सेट कर देना है इस प्रकार स्क्रीन लॉक सक्सेसफुली आपके Android मोबाइल फोन पर सेट हो जाएगा।

पैटर्न, पिन और पासवर्ड में क्या डिफरेंस है ?


दोस्तों कभी ना कभी आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि पैटर्न इन और पासवर्ड में क्या डिफरेंस है और इनमें से सबसे बेहतरीन लॉक कौन सा होता है। तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहती हूं। Pattern, pin और पासवर्ड तीनों का काम एक ही होता है स्क्रीन लॉक करना, परंतु इन तीनों के फॉर्मेट अलग-अलग होते हैं

दोस्तों इन तीनों लॉक फॉरमैट में विभिन्नता होने की वजह से इनकी सिक्योरिटी क्षमता भी थोड़ी अलग अलग देखने को मिल जाती है क्योंकि इन तीनों सिक्योरिटी लेवल कम अधिक होती हैं।

pattern (low security)


Pattern एक low सिक्योरिटी लॉक है जिसमें आपको डॉट्स जोड़कर पैटर्न बनाना पड़ता है। जिसे आप के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति कोई भी खोल नहीं पाए आपने कई लोगों के मोबाइल पर पैटर्न लॉक अवश्य देगा होगा तो काफी अलग और प्रोफेशनल लॉक लगता है परंतु यह 1 लो सिक्योरिटी लॉक होता है और कई बार पैटर्न लॉक को कई सारे लोग केवल अनुमान के अनुसार ही तोड़ देते हैं।

Pin (Medium Security)


पिन लॉक एक प्रकार है स्क्रीन लॉक की तरह होता है। इसमें आप अपनी डिवाइस 4 digits या 6 digits के जरिए यूनिक नंबर लगाकर लॉक बना सकते हैं।

यह मेथड पैटर्न से थोड़ा सेफ होता है क्योंकि pattern की तुलना में नंबर का अनुमान लगाना थोड़ा कठिन कार्य होता है इसलिए pin lock को medium security के लेवल पर रखा गया है।

Password (High Security)


Screen lock यह सबसे सुरक्षित बेहतर होता है क्योंकि इसमें आप अलग-अलग प्रकार के नंबर से लेटर सिंबल्स इस्तेमाल करके एक अनोखा पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं। इस मैथड में आप एक ऐसा पासवर्ड बना सकते हैं। जिसका कोई अनुमान में भी नहीं लगा सकता है यह एक हाई सिक्योरिटी मैथड का पासवर्ड माना जाता है।

Last Words

दोस्तों अगर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में उपलब्ध डाटा सुरक्षित रखना चाहते हैं तो मैंने यहां पर आपको पैटर्न, पिन और पासवर्ड कैसे लगाते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है और यहां पर मैं आपको पासवर्ड मेथड का इस्तेमाल करने की एडवाइज दूंगी क्योंकि यह सबसे सुरक्षित मैथड है जिससे आपके मोबाइल का लॉक कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से नहीं खोल पाएगा।

तो दोस्तों उम्मीद करती हूं आपको मेरी आज की जानकारी पसंद आई होगी अगर पसंद आई है। तो इसे अपने दोस्तों के साथ आगे से आगे शेयर करें। अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हम जल्द से जल्द आपको रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment